SA vs AFG Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम के बीच 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने पर होगी। अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उसने कई बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत है। इस टीम ने कई करीबी मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन टीम बना सकते हैं।
मैच- SA vs AFG, T20 World Cup Semi-Final 1
वेन्यू- ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
समय व दिन- सुबह 6:00 बजे, बृहस्पतिवार
ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान), हेनरिक क्लासेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज - ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर - गुलबदीन नायब
गेंदबाज - केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, राशिद खान (कप्तान), नवीन उल हक, एनरिक नॉर्खिया।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नांगेलिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
डिस्क्लेमर : इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।