AFG vs UGA Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा की टीम के बीच 4 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। युगांडा की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। युगांडा टीम की कप्तानी ब्रायन मसाबा के हाथों में है जबकि अफगानिस्तानी टीम के कप्तान राशिद खान हैं। अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड की टीम को 55 रनों से हराया था। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे। वहीं, युगांडा का अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में ये देखा काफी दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारता है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।
अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 13 मैच डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 13 मैचों में रन चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (उपकप्तान)
बल्लेबाज - इब्राहिम जादरान, रोजर मुकासा, गुलबदीन नायब
ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, दिनेश नकरानी
गेंदबाज - राशिद खान(कप्तान), नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, बिलाल हसन
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
युगांडा : रौनक पटेल, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रमजानी, रोजर मुकासा, रियाज़त अली शाह (विकेटकीपर), ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम, दिनेश नकरानी, कॉसमस कियवूटा, जुमा मियागी, बिलाल हसन।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।