Budaun Jama Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद का विवाद अभी में अभी तक पांच लोगों की जान चली गई है। यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हो पाया था कि अब बदायूं की जामा मस्जिद को लेकर विवाद शुरु हो गया है। शनिवार को जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर की सुनवाई होगी। इस खबर के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बदायूं की जामा मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है। अदालत में 2022 में केस दर्ज किया गया था और इसकी अगली सुनवाई अब 3 दिसंबर को होगी। एएसआइ (जो भारत सरकार के तहत काम करती है) और उप्र सरकार भी केस में पार्टी हैं। दोनों सरकारों को 1991 एक्ट के अनुसार अपनी बात रखनी होगी। हिंदुत्ववादी तंजीमें किसी भी हद तक जा सकती हैं, उन पर रोक लगाना भारत के अमन और इत्तिहाद के लिए बहुत जरूरी है। आने वाली नस्लों को “एआइ” की पढ़ाई के बजाए “एएसआइ” की खोदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है।’
UP Badaun Murder Case: हत्याकांड पर पहली बार सामने आया IG Rakesh Singh ...
Badaun Double Murder: हैवान ने मासूमों को क्यों उतारा मौत के घाट, हत्याकांड ...
Badaun Double Murder: मर्डर के पीछे क्या थी पूरी हकीकत, पीड़ित मां ने ...
Badaun Double Murder: शख्स ने की बच्चों की गला काटकर हत्या, जिले में ...