UP Badaun Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं हुए हत्याकांड के बाद से ही इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी साजिद को एन्काउंटर में ढेर कर दिया है। इलाके में बारी तनाव को देखते हुए बारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इस मौके पर बरेली आईजी राकेश कुमार ने कहा, "आज शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई।”