Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं से सामने आए हत्याकांड ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस से मिली जावकारी के अनुसार हत्यारा साजिद ड़ोस में किराये की दुकान में सैलून चलाता था। मंगलवार की शाम को वो 4.30 बजे दुकान बंदकर के चला गया और फिर 5:30 बजे अचानक से विनोद के घर पहुंचा। विनोद उस समय घर पर नहीं था उसकी मां, पत्नि और बच्चे ही घर पर थे। विनोद की पत्नि से साजिद के मदद के तौर पर कुछ पैसे उदार लिए और उसके बाद ऊपर छत पर चला गया, जिसके बाद उसने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया।