Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। साजिद नाम के शख्स ने दो बच्चों की बड़ी ही बेरहमी से गला रेदकर हत्या कर दी। मिली जानकाीर के अनुसार साजिद की हेयर ड्रेसर का काम करता था और उसकी एक दुकान भी थी। साजिद ने कुल तीन बच्चों पर हमला किया जिमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक घायल है। पुलिस की तरफ से कार्यवाई में साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है।