AUS vs AFG Dream 11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में आज यानी 23 जून को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है जबकि अफगानिस्तान को सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 अंक के साथ सुपर-8 मुकाबले के पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है, जबकि अफगानिस्तान की टीम 0 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर है। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम इस मुकाबले में जीत के साथ वापसी के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप एक मजबूत ड्रीम इलेवन टीम बना सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेला जाएगा। गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी मदद मिलती है। गेंद सतह पर ज्यादा चिपकती है, जिसके चलते बल्लेलबाजों को लंबे शॉट खेलने में परेशानी होती है। धीमी ट्रैक के चलते यहां पर 150-160 के बीच स्कोर रह सकता है।
वेन्यू- अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन
समय और दिन- सुबह 6 बजे, रविववार
ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: राशिद खान, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड
कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान: इब्राहिम जादरान
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफ़गानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नैब, नजीबुल्लाह ज़द्रान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।