T20 World Cup 2024, AUS vs ENG Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच आज यानी 8 जून को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श के हाथों में है जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर संभाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान की टीम को 39 रनों से हराकर की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम की शुरुआत उनकी उम्मीद के अनुसार नहीं रही। स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और इंग्लैंड की टीम को 1 अंक ही मिला। सुपर 8 में अपनी जगह बनाने की नजर से ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कड़ी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है, जहां दोनों के बीच 2-1 का मुकाबला है।
केंसिंग्टन ओवल की पिच पर नजर डालें तो, आमतौर पर यहां गति और उछाल अच्छा देखने को मिलता है। हालांकि, नजरें जमने के बाद बड़ी पारी का खेल देखने को मिल सकता है। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।
विकेटकीपर – जोस बटलर (उपकप्तान), फिल साल्ट
बल्लेबाज – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, विल जैक्स, टिम डेविड
ऑलराउंडर – मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), मोईन अली
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।