Coronavirus Cases in India: कोरोना दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने पांव पसार रहा है। भारत में कोरोना के मरीजों की गिनती पहले ही लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन नए साल के पहले दिन कोरोना के केस और अधिक बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 जनवरी को आए आंकड़ों में 636 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद चिंता और बढ़ गई है। वहीं पूरे देश में कोरोन के मरीज़ों की गिनती लगभग चार लाख से ज्यादा हो गई है।
जिस तरह से नए साल के पहले दिर कोरोना के केस आए हैं। इन आंकड़ों ने एक बार फिर से देश के लोगों को चिंता में डाल दिया है। पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की कोरोना से मौत की खबरें भी सामने आई हैं। इन तीनों लोगों में 1 मरीज़ की मौत तमिलनाडु और 2 की मौत केरल में हुई है। वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो काफी लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।