Coronavirus India Update: चीन में आजकल कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी से कोहराम मचा हुआ है.. एक बार फिर चीन (China) कोरोना की चपेट में आ चुका है। हालात इतने खराब है कि दुनिया भर के विशेषज्ञ इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। सिर्फ चीन की नहीं यूरोप के कई देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में चीन से जिस तरीह की तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे 2020-21 का वो दौर याद आ गया है, जब भारत (India) में इस महामारी का सबसे बुरा दौर देखा था।
चीन और यूरोप के तमाम देशों में कोरोना के संक्रमण की बढ़ती गति एक बार फिर दुनिया के सभी देशों को डराए हुए है। खासतौर पर दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों के लिए कोरोना की यह स्पीड और चिंताजनक हो गयी है। कोरोना के ये बढ़ते केस भारत के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहे है। हालांकि, पहले की भयावह स्थिति को देखते हुए लोग अभी से ही इस वायरस को लेकर सतर्क होते हुए भी दिख रहे है, तो प्रशासन ने भी इसे पहले ही रोकने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।