DDA Housing scheme 2021 launch: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और सस्ते मकान की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। डीडीए की हाउसिंग स्कीम के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीडीए स्कीम को इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन बनाया गया है। इसके आवेदन के लिए आखिरी तिथि 16 फरवरी है। इस बार की खास बात यह है कि सभी फ्लैट्स बड़े साइज के हैं। साथ ही पहले से डिवेलप लोकेशन पर हैं और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसी वजह से इस बार मकानों की कीमत पिछली स्कीमों से काफी ज्यादा है। डीडीए के अनुसार, आज (02 जनवरी) से डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर इस स्कीम के बारे में आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि डीडीए अधिकारियों ने बताया है कि डीडीए ने पहली बार अपनी आवासीय योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी है। केवल आवेदन ही नहीं बल्कि दूसरी सारी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन मोड में ही होंगी। केवल आबंटन के समय ही लोगों को मौके पर मौजूद रहना होगा। डीडीए के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण 2020 में डीडीए कोई आवासीय योजना लांच नहीं किया था। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए इस बार पूरी प्रकिया ऑनलाइन ही हो रही है।
बता दें कि अभी तक फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी आदि जगहों पर उपलब्ध हैं। लोग यहां साइट, फ्लैट्स आदि को आकर देखें और खरीदने के लिए मन तैयार करें, इसके लिए डीडीए ने करीब हर साइट पर कुछ सैंपल फ्लैट तैयार कर लिए हैं।
DDA Flats 2024: DDA Launches Special Housing Scheme For Delhi-NCR, Know Details ...
Diwali Housing Schemes: DDA Announces to Sell 32,000 Affordable Houses Starting From Rs 11 Lakh ...
EWS Flats: 'सरकारें आईं लेकिन सभी दिलासा देते चले गए, PM Modi के आने के ...
DDA Housing Scheme 2021: 5000 housing flats to be distributed at Rs. 7 lakh each, ...