Delhi Rajendra Nagar Coaching Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव के कारण यूपीएससी उम्मीदवार श्रेया यादव, निविन दल्विन और तान्या सोनी की मौत हो गई। वहीं एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ। इसके बाद सरकार और प्रशासन ने सभी कोचिंग सेंटर पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है। वहीं दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘‘2 अगस्त 2024 पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है।’’