Dr Deepa Sharma in KBC, Himachal Landslide:
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर क्षेत्र में भूस्खलन (Kinnaur Landslide) हुआ था। उस भूस्खलन में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपा शर्मा (Deepa Sharma) की मृत्यु हो गई। Deepa Sharma एक बार Amitabh Bachchan के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो KBC (Kon Banega Crorepati) में नजर आ चुकी हैं। Deepa ने KBC Quiz खेला है।
अचानक हुए इस Landslide में कई लोगों की मौत हो गई है। उन्हीं सब में से डॉ. दीपा का KBC से कनेक्शन सामने आया है। दीपा ने खुद साल 2019 में KBC में शामिल होने पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। दीपा ने KBC के सीजन 7 में हिस्सा लिया था और इस Quiz Show में कुल 6,40,000 रुपए जीते थे।
दीपा ने अपने एक इंस्टग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, "यादें...6 साल पहले जब मैं अमिताभ बच्चन जी के साथ 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर 2013 को KBC हॉट सीट पर थी।"
Life is nothing without mother nature. ❤️ pic.twitter.com/5URLVYJ6oJ
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 24, 2021
वहीं, भूस्खलन वाले क्षेत्र से उनका एक आखिरी ट्वीट वायरल हो रहा है। दीपा ने ट्वीट के साथ एक फोटो पोस्ट की, "प्रकृति माँ के बिना जीवन कुछ भी नहीं।"
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जनपद के बस्तेरी गांव के निकट रविवार दोपहर (25 जुलाई) को अचानक ही भूस्खलन हुआ। इसकी वजह से एक भारी पत्थर गिरा जिससे 9 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
Exclusive Interview With Deepa Malik: Sheds Light On The Challenges Faced By Her In Her ...
Para-athlete Deepa Malik and her daughter Devika on their equation as a mother-daughter duo ...
Deepa Gholia Passes Away: Famous Punjabi Lyricists dies of dengue in Bathinda ...
Bhojpuri Raksha Bandhan song: अंकुश राजा की जोड़ी के नए गाने को 3 ...