ENG vs IND Semi Final T20 WC 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 103 रन ही बना सकी और टीम का सफर टी20 विश्व कप 2024 से खत्म हो गया है। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी के चलते भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
India remain unbeaten 😤
— ICC (@ICC) June 27, 2024
They face South Africa in the #T20WorldCup 2024 Final in Barbados. pic.twitter.com/HB2ZIG8yT7
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर एक बार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों 47 रन की दमदार पारी खेली। इसी के साथ टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी। भारत ने इससे पहले साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, लेकिन श्रीलंका के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट विकेट अपने नाम किए, जबकि अक्षर पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला हार नहीं है। अब फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका सामने-सामने होने वाली हैं।