बेहतरीन डिजाइन और पांच जबरदस्त फीचर्स के साथ Renault अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Kiger भारतीय सड़कों पर उतारने वाली है। कंपनी की ओर से इसमें एक से बढ़ कर एक फीचर्स डाले गए हैं जो खरीदारों के बीच Kiger को ज्यादा पॉपुलर बनाता है। तो आईए जानते हैं क्या है वो 5 फीचर्स जो बनाते हैं इस smart, sporty और stunning Renault Kiger को लोगों की पसंदीदा कार!