GOAT Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ दर्शकों को लुभाने में कामयाब होती नजर नहीं आ रही है। दर्शकों को इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह फिल्म कुछ खास अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ थलापति विजय की सेंकड लास्ट फिल्म मानी जा रही थी, ऐसे में इस फिल्म से मेकर्स समेत सभी को काफी उम्मीदें थी। ऐसा कहा जा है कि एक और फिल्म करने के बाद थलपति राजनीति की दुनिया में उतार जाएंगे और फिल्मों को अलविदा कह देंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी एक राजनीतिक पार्टी का भी गठन किया है।
वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म गोट के क्रेज को देखते हुए इसे पैन इंडिया रिलीज किया गया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने धरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39.15 करोड़ से तमिल में, 3 करोड़ से तेलुगु में और 1.85 करोड़ से अपना खाता खोला था। लेकिन 9 दिनों के अंदर ही फिल्म की कमाई काफी गिर गई है और अभी तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकड़ा पार नहीं कर पाई है। 400 करोड़ के भारी बजट में बनी ये फिल्म दर्शकों के दिल में उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। 5 सितंबर को रिलीज हुई ‘गोट’ फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में सुस्त पड़ी हुई है।
सैकनलिक.कॉम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई गिरने लगी। तमिल भाषा में शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 5.6 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 6.48 करोड़ रुपये हो गया। तेलुगु में फिल्म ने नौवें दिन 10 लाख रुपये और हिंदी भाषा में 36 लाख रुपये के आसपास की कमाई की। सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों के अंदर 184.94 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ का आकड़ा पार नहीं किया है।
वर्ल्डवाइड - फिल्म ने दुनियाभर में 340.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
इंडिया नेट - फिल्म ने भारत में 184.94 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया है।
हिंदी - 11.66 करोड़/ शनिवार- 36 लाख
तमिल - 162.88 करोड़/ शनिवार-6.48 करोड़
तेलुगु - 10.4 करोड़/ 10 लाख-शनिवार
GOAT Box Office Collection : थलापति विजय की 'गोट' ने फिर पकड़ी रफ्तार, ...
Thalapathy 69 Movie : SRK को पछाड़कर थलापति विजय बने हाईएस्ट पेड इंडियन ...
Goat Box Office Collection : Thalapathy Vijay ने रचा इतिहास, प्रभास और रजनीकांत ...
GOAT Box Office Collection Day 3 : थलपति विजय का जलवा बरकरार, 3 ...