Goat Box Office Collection : Thalapathy Vijay ने रचा इतिहास, प्रभास और रजनीकांत को इस मामले में छोड़ा पीछे

10 Sep, 2024
Goat Box Office Collection : Thalapathy Vijay ने रचा इतिहास, प्रभास और रजनीकांत को इस मामले में छोड़ा पीछे

Goat Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म 'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 5 सितंबर को रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, सिर्फ चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं देशभर में फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही थलापति विजय साउथ के एकलौते सुपरस्टार बन गए हैं, जिनकी 8 फिल्में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में हैं। आईए जानते है इससे पहले उनकी कौन-कौन सी फिल्म ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ क्‍लब में शामिल हुई है।  

वीकेंड पर फिल्म ने भरी उड़ान 

थलापति की ‘गोट’ फिल्म 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 24.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर 44.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी और फिल्म ने 25.50 रुपये की कमाई की। लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को चौथे दिन फिल्म ने देशभरम में 34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म ने शनविार को 33.50 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म ने वीकेंड पर देशभर में 137 करोड़ का बिजनेस किया। 

दुनियाभर में फिल्म का कैसा रहा प्रदर्शन

पहले हम आपको 'द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' का बजट बता देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को बनाने में 400 करोड़ की लागत आई है। कथित तौर पर थलापति ने फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं। फिल्म ने दुनियाभरम में 281 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। खास बात यह है कि थलापति के करियर की ये आठवीं फिल्म है जो वर्ल्‍डवाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सुपरस्‍टार रजनीकांत और प्रभास जैसे दिग्‍गजो कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। 

साल

फिल्‍म

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

2017

मर्सल

259 करोड़ रुपये की कमाई

2018

सरकार

253 करोड़ रुपये की कमाई

2019

बिज‍िल

296 करोड़ रुपये की कमाई

2021

मास्‍टर

223 करोड़ रुपये की कमाई

2022

बीस्‍ट

217 करोड़ रुपये की कमाई

2023

वारिसु

300.98 करोड़ रुपये की कमाई

2023

लियो

607.66 करोड़ रुपये की कमाई

2014

द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम

281 करोड़ रुपये* 

अन्य भाषाओं में फिल्म का बुरा हाल

पिछले कुछ सालों में थलापति ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। ‘गोट’ फिल्म भी इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। लेकिन थलापति अब फिल्मी दुनिया को छोड़कर राजनीति की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। उनकी एक फिल्म अभी और रिलीज होगी, इसके बाद वह फिल्म की दुनिया को अलविदा कहा देंगे। ‘गोट’ फिल्म की बात करें तो, इसका बजट 400 करोड़ रुपये हैं और तमिल को छोड़कर अन्य भाषाओं में फिल्म फिसड्डी साबित हो रही है। पिछले चार दिनों में फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ 8.30 करोड़ और तेलुगू से सिर्फ 7.85 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में आने वाले वीकडेज में फिल्म के लिए काफी मुश्‍क‍िल हो सकते हैं। 

क्या जूनियर NTR को लेकर फिल्म बनाएंगे Sandeep Reddy Vanga? इस तस्वीर से हुई चर्चा तेज

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK