GOAT Box Office Collection Day 11 : साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विजय अब एक और फिल्म में काम करेंगे और इसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा बोल देंगे। ऐसे में अभिनेता और मेकर्स को ‘गोट’ फिल्म से काफी उम्मीदें थी। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया और ऐसा करने वाली तमिल सिनेमा की तीसरी फिल्म बना गई। आइए जानेत हैं इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे संडे कैसा प्रदर्शन किया।
फिल्म ‘गोट’ ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने तमिलनाडु में 143.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यह सिर्फ 8 दिनों का कलेक्शन है और इसके अगले तीन दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। बॉक्स ऑफिस पर कोई कम्पीटिशन नहीं होने के चलते फिल्म को दूसरे शनिवार को 100 फीसदी की बढ़त मिली है। फिल्म ने दूसरे शनिवार को 13.75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 14.25 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ अब फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 212.50 करोड़ रुपये हो गई है।
Day 1 - 44 करोड़ रुपये
Day 2 - 25.5 करोड़ रुपये
Day 3 - 33.5 करोड़ रुपये
Day 4 - 34 करोड़ रुपये
Day 5 - 14.75 करोड़ रुपये
Day 6 - 11 करोड़ रुपये
Day 7 - 8 करोड़ रुपये
Day 8 - 6.5 करोड़ रुपये
Day 9 -6.75 करोड़ रुपये
Day 10 - 13.5 करोड़ रुपये
Day 11 - 14.25 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि विजय की इस फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजय करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में विजय के साथ प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे दिग्गज एक्टर है। फिल्म में विजय का डबल रोल दिखाया गया है।