GOAT Box Office Collection Day 3 : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है। फिल्म के ओपनिंग डे पर दुनियाभर और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दहाड़ सुनने को मिली। इतना ही नहीं सिर्फ तीन दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। अब देखना ये है कि 400 करोड़ के महंगे बजट में बनी ‘गोट’ फिल्म कितने दिन में अपना बजट वसूलती है।
फिल्म को रिलीज हुए तीन हो गए हैं। पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने करीब 44 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें तमिल में सबसे अधिक 39.15 करोड़, हिंदी में 1.85 करोड़ और तेलुगू में 3 करोड़ था। हिंदी में फिल्म का कलेक्शन अभी भी काफी कम है। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 42.05 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 25.5 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें तमिल में 22.75 करोड़, हिंदी में 1.4 करोड़ और तेलुगू में 1.35 करोड़ की कमाई हासिल की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने 33 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें तमिल में 29.1 करोड़, हिंदी में 2.15 करोड़, तेलुगू में 1.75 करोड़ की कमाई शामिल है। इसी के साथ फिल्म ने अबतक कुल 102.5 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 155 करोड़ की कमाई कर ली है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते फिल्म 200 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर जाएगी।
थलपति विजय की फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं। अभिनेता विजय- गांधी और जीवन के रोल में दिख रहे हैं। स्नेहा गांधी की पत्नी और जीवन की मां का किरदार निभा रही हैं। जबकि मीनाक्षी चौधरी, जीवन की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं। फिल्म में मालविका शर्मा, प्रशांत और प्रभुदेवा अहम भूमिका में हैं। फिल्म को शंकर प्रभु राजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ बताया जा रहा है।