Happy Basant Panchami Wishes 2024: बसंत पंचमी के पर्व को अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

13 Feb, 2024
Happy Basant Panchami Wishes 2024: बसंत पंचमी के पर्व को अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

Happy Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है। कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी। इस दिन मां सरस्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वर्ष 2024 में 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर और 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इस दिन को आप अपनों के लिए और भी खास बनाएं और उन्हें बधाई संदेश भेजें।

बसंत पंचमी बधाई संदेश (Happy Basant Panchami Wishes)


या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Basant Panchami 2024


वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
Happy Basant Panchami


पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
Happy Basant Panchami 2024


सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
Happy Basant Panchami


फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार!
Happy Basant Panchami


मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार!
Happy Basant Panchami 2024


मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार!
Happy Basant Panchami


साहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!
Happy Basant Panchami 2024


मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको!
Happy Basant Panchami


तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे,
हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां!
Happy Basant Panchami 2024

बसंत पंचमी इमेज (Happy Basant Pancham Images)

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

 

Basant Punchmi

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK