Corona Heart Attack Connection : देश में कोरोना के मामलों पर तो लगाम लग चुकी है लेकिन बढ़ते हुए हार्ट अटैक के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया ने देश में बढ़ते हुए हार्ट अटैक के मामले को लेकर कहा कि जो लोग कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित रहे हैं उन्हें कुछ समय तक कड़ी मेहनत या कठिन व्यायाम नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमने इसकी डिटेल स्टडी कराई है, जिसमें सामने आया है कि जिन लोगों को सीवियर कोरोना हुआ था उन्हें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया को बताया, ”ICMR ने एक विस्तृत अध्ययन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक, वे लोग, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए थे उन्हें जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। उन्हें (पूर्व में संक्रमित हुए लोगों) दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो वर्ष तक कठोर अभ्यास, दौड़ और वर्कआउट से दूर रहना चाहिए।”
Rahul Gandhi बोले- नहीं रूकेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा'...कोरोना फैल रहा, यह सब बहाने ...
Parliament Monsoon Session 2022: निलंबित MPs का 50 घंटे तक संसद भवन में धरना जारी ...
Ekta Kapoor's Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi comes back. Look at the Cast Transformation ...
Breaking: Resident Doctors in Delhi Called off their Strike, see the full report here ...