IND vs AUS Head to Head : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का हिसाब लेने का भारत के पास सुनहरा मौका है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला आज यानी सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है और इस मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह तैयार है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 घंटे के भीतर दूसरा मैच खेलना पड़ा रहा है। पिछले मुकाबले में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि इस फॉर्मेट में दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी रहा है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने कुल 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 11 मैच जीत सकी है। इसी के साथ 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 बार टक्कर हुई है। इस दौरान भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमें पहली बार डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। बता दें कि इस वेन्यू पर अभी तक 23 टी20 मैच खेले खेले गे हैं जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं चेज करने वाली टीम 11 मैचों में विजयी रही है।
भारत ने जीते- 3
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 2
बेनतीजा- 0
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।