IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 295 रन से जीता था। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। इस टेस्ट मैच की पहली में फेल होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस मैच के दौरान 45 रन बनाए थे। यशस्वी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनसे उम्मीद की जा रही है कि अगले 4 टेस्ट में भी वो शानदार प्रदर्शन करेंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट का तो ये भी कहना है कि जायसवाल इस सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बना सकते हैं। इतना ही नहीं वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए एक कैलैंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे। यशस्वी अगर 283 रन और बना लेते हैं तो वो सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ सके हैं। बता दें कि यशस्वी को इस साल अभी और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। उन्होंने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 12 मैचों की 23 पारियों में 1280 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा है। यशस्वी इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही ओवरऑल टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर – 1562 रन (साल 2010)
वीरेंद्र सहवाग – 1462 रन (साल 2008)
वीरेंद्र सहवाग – 1422 रन (साल 2010)
सुनील गावस्कर – 1407 रन (साल 1979)
सचिन तेंदुलकर – 1392 रन (साल 2002)
गुंडप्पा विश्वनाथ – 1388 रन (साल 1979)
राहुल द्रविड़ – 1357 रन (साल 2002)
विराट कोहली – 1322 रन (साल 2018)
सुनील गावस्कर – 1310 रन (साल 1983)
यशस्वी जायसवाल – 1280 रन (साल 2024)