IND vs BAN Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच आज यानी 22 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। भारत ने अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना किया था। ऐसे में बांग्लादेश टीम चाहेगी कि वह यह मैच जीतकर वापसी करें, जबकि मेन इन ब्लू अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन (IND vs BAN Dream 11 Prediction) टीम बना सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट निकालने पर काफी मदद मिलती है। इस वजह से इसे कैरेबियन सरजमीं पर सबसे कम स्कोर वाला स्टेडियम भी कहा जाता है। इस मैदान पर अब तक 34 T20I मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते हैं, जबकी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी इतने ही मैच जीते हैं।
वेन्यू- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
समय व दिन- रात 8 बजे, शनिवार।
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
विकेटकीपरः ऋषभ पंत
बल्लेबाजः विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर्सः हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन
गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, तंजीम शाकिब
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकेर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान,तंज़ीम हसन साकिब।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।