T20 World Cup Warm-up Matches 2024 IND vs BAN : ICC टी20 विश्व कप 2024 के 15वें अभ्यास मैच में भारत और बांग्लादेश का आमना सामना हुआ। भारत ने इस अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया। यह विश्व कप से पहले भारत का एकमात्र अभ्यास मैच था। नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऋषभ पंत (53), हार्दिक पांड्या (नाबाद 40), सूर्यकुमार यादव (31) और रोहित शर्मा (23) की पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 122 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और 41 रन पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शाकिब अल हसन (28) और महमूदुल्लाह (40) ने साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने 2-2 अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिए। विश्व कप से पहले यह भारत के लिए यह एक अच्छा मनोबल बढ़ाने वाला मुकाबला था।
ऋषभ पंत – 53 रन 32 गेंदे
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। खास बात यह रही कि पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। वार्म अप मैच में प्रबंधन ने कुछ नया करने की कोशिश की है। बता दें कि कोहली की गैर मौजूदगी में उनके स्थान पर पंत को उतारा गया। कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया कि इस संयोजन में भारतीय टीम मध्यक्रम में बल्लेबाजों को कुछ मौका देना चाहती थी। इसलिए पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतारा गया।