IND vs BAN Warm-UP Match : भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 1 जून को वार्म-अप मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। इस मैच को लेकर बड़ा अपडेट ये सामने आ रहा है कि टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली अमेरिका पहुंच चुके हैं। आईपीएल के बाद कोहली टीम के साथ निजी कारणों के चलते टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए थे। वह टीम इंडिया के वार्म-अप मैच से ठीक पहले न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह यह मुकाबला मिस कर सकते हैं।
'एनडीटीवी' की खबर के अनुसार, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहली ने टीम होटल में चेक इन कर लिया है और एक लंबी फ्लाइट के बाद वह आराम करेंगे। इसी कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच नहीं खेलेंगे। बता दें कि कोहली ने न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए 16 घंटे की लंबी फ्लाइट ली। ऐसे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना इस बात पर निभर्र करेगा कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं। उनकी यह मैच खेलने की इच्छा है या नहीं। इतना ही नहीं कोहली टीम के साथ न आने के चलते पहले ही कुछ प्रैक्टिस कर चुके हैं। टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के बाद ही न्यूयॉर्क पहुंच गए थे और अभ्यास शुरू कर दिया था, विराट कोहली ने मिस कर दिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा