IND vs ENG Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज यानी 27 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। टीम इंडिया का अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें ग्रुप स्टेज में एक मैच बारिश की वजह से रद्द होने के अलावा टीम ने अपनी सारे मैच जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं सुपर 8 में साउथ अफ्रीका की टीम ने उन्हें मात दी थी। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन टीम बना सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की खास बात यह है कि यहां पर हमेशा शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट लेते हुए दिखते हैं और फिर जैसे-जैसे पिच धमी होती तो स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है। इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छे रन बनाते हुए दिखाई देते हैं।
मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 2
वेन्यू- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
समय व दिन- रात 8 बजे, बृहस्पतिवार
ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार
विकेटकीपरः ऋषभ पंत, जोस बटलर, फिल सॉल्ट
बल्लेबाजः रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली
ऑलराउंडर्सः अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या
गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आदिल राशिद
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
डिस्क्लेमर : इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।