T20 World Cup 2024 Semifinal, IND vs ENG : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 27 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफाइनल हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। आइए सेमीफाइनल मैच से पहले जानते हैं भारत और इंग्लैंड में किसका पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज को फायदा मिलता है। गेंद के पुराने होने और पिच के धीमे होने के साथ स्पिनर्स भी विकेट आसानी से निकालते हुए दिखते हैं। बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 के बीच है। इस पिच पर अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां पहले खेलने वाली टीमो को 6 में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को 9 मैचों में जीत मिली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने भारत को 11 बार हराया है। वहीं, टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 3 बार भिड़ंत हुई है। इसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए और इंग्लैंड ने 10 विकेट सलामत रखते हुए भारत को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब फिर एक बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास 2022 का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है।
इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जा रहा है, जबकि इस सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।