Virat Kohli & Rohit Sharma News : टीम इंडिया हाल ही में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले को 6 विकेट से हार गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी अब कब मैदान पर वापसी करेंगे? आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ी अब किसी सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 फरवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह खबर इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि पहले यह कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होनी है।
दूसरी ओर, टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम देने पर विचार कर रहा है। बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। लेकिन लगातार क्रिकेट खेलने के कारण उनका वर्कलोड काफी बढ़ गया है। इसलिए टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट रहें।
बुमराह को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल के दूसरे दिन चोट लग गई थी। यह बुमराह के टेस्ट करियर में तीसरा मौका था जब वो भारतीय टीम के कप्तान बने थे। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। टीम इंडिया के एक अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, अभी तक इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है।