IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद, कोहली के पास वनडे क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का एक और मौका है। दरअसल, कोहली इस सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो दुनिया में अब तक केवल दो बल्लेबाज ही बना सके हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 94 रन बनाते ही कोहली इतिहास रच देंगे। दरअसल, कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन बनाने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। अगर वो अगले मैच में 94 रन बना लेते हैं तो वो ये मुकाम हासिल कर लेंगे। आप जानकर हैरान होंगे कि इससे पहले दुनिया में सिर्फ दो बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाए हैं। सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के नाम ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं, जबकि कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14,234 रन बनाए हैं।
कोहली ने अभी तक 295 वनडे मैचों में 13,906 रन बना लिए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल 94 रन और चाहिए। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ये रन बना लेते हैं तो वो दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।