IND vs IRE, T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज यानी 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आयरलैंड और भारत के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। साल 2007 के बाद से टीम इंडिया एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को इस टीम से काफी उम्मीदें है। आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस मौके पर पत्रकार के एक सवाल पर रोहित भड़क उठे। आइए जानते हैं कि पत्रकार ने ऐसा क्या सवाल पूछा कि रोहित आग बबूला हो गए।
दरअसल, यह सवाल बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हुई घटना को लेकर था। इस सवाल पर रोहित ने नाराजगी जताई और कहा कि यह सवाल ही गलत है। पत्रकार ने सवाल किया कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान जब एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और अमेरिका पुलिस पकड़ रही थी तो आपने उसे बचाने की कोशिश क्यों की? इस सवाल पर कप्तान भड़क उठे और सवाल को गलत करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की वह इस तरह से सिक्योरिटी तोड़कर खिलाड़ियों से मैदान पर मिलने ना आए।
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हमें सपोर्ट करने आते हैं, हमें अच्छा लगता है। आप आराम से स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लें। दर्शकों को इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फैंस को स्टेडियम के नियमों का पालन करना चाहिए। सिक्टोरिटी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की सुरक्षा भी जरूरी होती है, इसलिए उनके साथ अधिक सख्ती से पेश नहीं आएं।”
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा