IND vs SA Head To Head Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा। भारत 10 साल बाद फिर एक बार फाइनल में पहुंचा है और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। दोनों ही टीमों के लिए ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मुकाबला हार नहीं है। आइए इस महामुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 26 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 14 बार जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 11 बार भारत को हराया है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और अफ्रीकी टीम के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 4 बार जीत दर्ज की, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 2 मुकाबले अपने नाम किए। इस तरह कहा जा सकता है कि आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ये मुकाबला फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए आपको मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीकी टीम: एडन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्किया, तबरैज शम्सी।