IND vs USA Live Streaming : भारत और अमेरिका की टीम के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब ये दोनों आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और यूएसए की टीम के बीच कोई भी मैच नहीं खेला गया है। ग्रुप ए की इन दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर है तो अमेरिका टीम 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। टीम इंडिया का नेट रन रेट यूएसए से बेहतर है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप भारत और यूएसए के बीच होने वाले इस मुकाबले को फ्री में कैसे देख सकते हैं।
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी। दूसरी ओर अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया। यूएसए ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में परास्त किया था। सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी अहम हो गया है।
मैच- IND vs USA, T20 World Cup
समय व दिन- रात 8 बजे, बुधवार
वेन्यू- नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क
ब्रॉडकास्टिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार
टी20 विश्व कप 2024 के सभी मुकाबले राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जा रहे हैं। स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर आप मैच लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी यह मैच फ्री में देखा जा सकता है। इसके साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान