India vs USA Playing XI : रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले आयरलैंड और फिर पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया का सामना यूएसए से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 12 जून को न्यू यॉर्क में खेला जाएगा। भारत और यूएसए के बीच यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। हालांकि, बल्लेबाजों का न चलना टीम के लिए चिंता क विषय बना हुआ है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अमेरिका के खिलाफ प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शिवम दुबे टीम में एक ऐसा नाम है, जिसे उनके आईपीएल के प्रदर्शन के बुते पर टीम में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, वह अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 3 रन ही बना सके। ऐसे में उन्हें अब प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दुबे स्पिन के खिलाफ कुछ ज्यादा नहीं कर पाए, साथ ही गेंदबाजी में भी उनकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है लेकिन विराट पिछले दो मैचों में कुछ खास कमाल कर नहीं पाए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कोहली के स्थान पर कोई बदलाव नहीं करेंगे और उन्हें बतौर ओपनर ही मौका मिलेगा।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान