India Maldives Row: मालदीव की मौजूदा सरकार पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन ले रही है। आपको बता दें कि भारत की सैनिक मालदीव में मौजूद हैं लेकिन अब मालदीव ने भारत से अपनी सेना हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है। यह अल्टीमेटम 15 मार्च तक का है। जब से मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने चीन का दौरा किया है तभी से उनके तेवर बदले हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं खबरों की मानें तो मालदीव ने भारत विरोधी देशों से अपने रिश्ते मज़बूत करने शुरु कर दिए हैं।
भारत की सेना को अल्टीमेटम देने के बाद मालदीव ने तुर्किए से ड्रोन समझौता किया है। मालदीव अब तुर्किए से ड्रोन खरीदेगा। मुइज्जू सरकार ने तुर्की की कंपनी बायकर के साथ 3 करोड़ 70 लाख डॉलर का समझौता किया है। आपको बता दें कि तुर्किए यह ड्रोन आर्मीनिया और यूक्रेन की जंग में काफी तबाही मचा चुके हैं। इसके अलावा मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार ने चीन के साथ कई समझौते किए हैं।