IND vs PAK T20 WC 2024 : टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कांटेदार मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 6 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग वाले मैच में पाकिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी और भारतीय फैंस ने जीत की आस लगभग छोड़ दी थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने पूरे मैच को पलट के रख दिया और पाकिस्तान से जीत छीन ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तानी टीम 113 रन ही बना सकी। इस हार के बाद मैदान से पवेलियन जाते वक्त नसीम शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Even Naseem Shah, our young bowler, played better than our highly paid batsmen. The time has come, if you’re not performing well, please resign gracefully and let others join. It’s time to take strict decisions, or they’ll never understand. #PakvsIndpic.twitter.com/kkV9LZntFX
— Saad Kaiser 🇵🇰 (@TheSaadKaiser) June 9, 2024
Rohit Sharma appreciating the efforts of Naseem Shah after the match. He asked him to not cry. What a moment ❤️❤️❤️#T20WorldCup #PAKvsIND #INDvsPAK #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/YNnLEbra8h
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 9, 2024
लगातार विकेटों के गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी। क्रीज पर मौजूद युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। आखिरी गेंद से पहले उन्होंने चौका लगाया और कट शॉट खेलकर दूसरा रन लिया, लेकिन टीम इंडिया की जीत पक्की हो चुकी थी। आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह की यॉर्कर के सामने उन्हें कुछ नहीं सूझा और टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया। इस हार से नसीम शाह काफी भावुक हो गए। दो साल पहले एशिया कप में लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले नसीम इस बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैदान से बाहर जाते समय उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। शाहीन अफरीदी ने उन्हें गले लगाकर दिलासा देने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की।
आपको बता दें कि नसीम शाह ने इस मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए। नसीम ने विराट कोहली, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों का विकेट लिया और मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। इतना ही नहीं नसीम ने बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सोशल मीडिया पर उनके इस प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की जा रही है।