IND vs ENG Semi Final: टी20 विश्व कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चला है। एक सेमीफाइनल का मुकाबला हो चुका है और उसमें जीत हासिल कर साउथअफ्रीका ने फाइनल की सीट कन्फर्म कर ली है। दूसरा मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड है जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को पिछले टी20 विश्व के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही हार मिली थी और इस बार भी दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही हैं।