Jailer OTT Release Date: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 'जेलर' फिल्म को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में रजनीकांत का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को थिएटर में सीटियां बजाने पर कर देता है। इसी वजह से सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। हालांकि, अगर अभी तक आपने रजनीकांत की 'जेलर' नहीं देखी है, तो आपको घर बैठे फिल्म देखने का मौका मिल रहा है।
View this post on Instagram
दरअसल, फिल्म 'जेलर' की ओटीटी की रिलीज डेट सामने आ गई है। रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर 'जेलर' 7सितंबर को प्राइम वीडियो होने जा रही है। फिल्म के मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्स यानी ट्विटर पर जेलर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,“जेलर शहर में है, यह सतर्क मोड को सक्रिय करने का समय है!# जेलरऑनप्राइम, 7 सितम्बर।” प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। 'जेलर' हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलायमल और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है और ओटीटी पर भी इसे 5 भाषाओं रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों रिलीज हो रही है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा जब सिनेमाघरों में शाहरुख धमाल मचाएंगे और ओटीटी पर रजनीकांत अपना जलवा बिखेरेंगे। 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और अब तक फिल्म ने 330 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने बताया कब शुरू होगी Jailer 2 की शूटिंग, इस ...
Tihar’s Ex-Jailer Gives An Insight On What Goes Inside The Infamous Prison Of India ...
Jailer 2 : रजनीकांत की 'जेलर' के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, ...
Jailer OTT release date: Rajnikanth, Tammannah Bhatia film to go 'over the top' sooner than ...