Jailer 2 : रजनीकांत की 'जेलर' के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग?

13 Apr, 2024
Jailer 2 : रजनीकांत की 'जेलर' के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग?

Rajinikanth Jailer 2 Movie Update : बीते साल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के साथ ही रजनीकांत ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री मारी थी। 'बीस्ट' फिल्म के अच्छे प्रदर्शन नहीं करने के बाद रजनीकांत ने 'जेलर' के साथ जोरदार वापसी की थी। फिल्म की सफलता के बाद से ही इसके सीक्वल को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। वहीं, अब इस फिल्म से जुड़ा एक अपड़ेट सामने आया है, जिसके बाद थलाइवा के फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की 'जेलर 2' को लेकर ग्रीन सिग्नल दिया है। 

'जेलर' फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू 

पिंकविला की खबरे के अनुसार, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं इस फिल्म टाटइल का भी खुलासा हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मेकर्स दो नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म का टाइटल 'हुकुम' और 'जेलर 2' में से किसी एक को फाइनल करना चाहते हैं। निर्माता कंपनी सन पिक्चर्स और बाकी स्टेकहोल्डर्स ने इस फिल्म का नाम 'हुकुम' चुना है। दरअसल, ये किरदार फिल्म में रजनीकांत के किरदार से जुड़ा हुआ है। फिल्म में रजनीकांत के किरदार टाइगर उर्फ मुथुवेल पांडियन को लोग प्यार से हुकुम कहकर पुकारते हैं। इसी के चलते मेकर्स फिल्म के दूसरे भाग का नाम 'हुकुम' रखने पर विचार कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला भाग ड्राफ्ट लॉक हो चुका है, जिसे रजनीकांत के द्वारा भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क इस साल जून से शुरू होना है। इससे पहले रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की मूवी 'थलाइवा 171' की शूटिंग पूरी कर लेंगे। 'हुकुम' की शूटिंग अगले साल 2025 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी।


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK