जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबीमिली है। सीमा पार से भेजी जा रही नशे तथा हथियारों की बड़ी खेप का सुरक्षाबलों ने भंडाफोड़ किया है। उरी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 10 मददगार को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये आंतकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर उड़ी के बंदी इलाके में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त नाका लगाया। इस दौरान सभी वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इस दौरान लगामा से बारामुला आ रही एक स्विफ्ट कार को जब रुकने के लिए कहा गया तो चालक ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे तत्काल पकड़ लिया।
इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर के सैदापोरा ईदगाह इलाके सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इसमें कुछ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…