Kupwara Encounter Update: जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ सेना और पुलिस की मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए दो लोगों में से एक तुफैल नाम का एक पाकिस्तानी नागरिक था। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "#KupwaraEncounterUpdate: प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के दो #आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी, तुफैल भी शामिल है। तलाश अभी भी जारी है।” यह घटनाक्रम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी हंजाला के मारे जाने के एक दिन बाद आया है। बारामूला में पिछले 14 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है।
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।