Kartarpur Sahib Gurudwara Controversy: पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरूद्वारे से एक चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक गुरूद्वारे में शराब और मांस पार्टी की गई है। जब से यह खबर सामने आई है सिख समुदाय के लोगों में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूद्वारे में करीब 3 घंटे तक पार्टी चली थी, जिसमें करीब 80 लोग शामिल हुए थे। इसके साथ साथ ये भी जताया जा रहा है कि पार्टी में इलाके के बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे।
करतारपुर साहिब गुरूद्वारे में 18 नवंबर को पार्टी की बात कही जा रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी DSGMC के महासचिव जगदीप सिंह काहलों का आरोप है कि पार्टी के दौरान शराब और मांस परोसा गया, जो सिख समुदाय की मान्यताओं के खिलाफ है। उनकी तरफ से इसकी कड़ी निंदा की गई है और पाकिस्तान सरकार से इसके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।