Krishna Janmashtami 2024 : देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, यह भगवान श्रीकष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा होती है। वहीं, दिल्ली में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। रविवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो, सोमवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।