Ram Charan Janmashtami Celebration 2024 : राम चरण और उपासना कामिनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ हर त्योहार सेलिब्रेट करते हुए नजर आते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर राम चरण और उपासना ने अपनी बच्ची के साथ सेलिब्रेट किया। इससे जुड़े कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो अब जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में राम और उपासना अपनी बच्ची के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।
Ramcharan and family Shri Krishna Janmashtami Puja ❤❤😍😍 pic.twitter.com/FPWZTay6Ao
— Adarsh Charan (@Rcfansince7) August 26, 2024
उपासना ने 26 अगस्त 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पूरे परिवार की भक्ति झलक रही है। एक तस्वीर में, उपासना अपनी लाडली के साथ फर्श पर बैठी हुई हैं और दोनों मां-बेटी भगवान कृष्ण की पूजा कर रहे है। मां-बेटी ने मैचिंग कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की है। इस दौरान उपासना ने पाउडर-ब्लू फ्लोरल कुर्ता सेट पहना हुआ है, वहीं उनकी लाडली वन-पीस में क्यूट लग रही हैं। इन तस्वीरों को उपासना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा "अम्मा और कारा, सिंपल और क्यूट पूजा का समय #हैप्पीजन्माष्टमी।”
अगल तस्वीर में राम चरण भी नजर आ रहे हैं। राम चरण अपनी बेटी क्लिन और डॉग के साथ भगवान कृष्ण की फूलों से सजी मूर्ति के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भगवान कृष्ण की मूर्ति के सामने कई डिशेज भी रखी गई थी। आखिरी तस्वीर में राम चरण की मां और उपासना अपनी बेटी क्लिन कारा के साथ कृष्ण जी की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर प्यार मिल रहा है।
राम चरण जल्द ही गेम चेंजर फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में वह बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। राम चरण जल्द ही आरसी 16 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके जाह्नवी कपूर भी दिखाई देंगी।