Leopard in Ghaziabad Court: गाज़ियाबद कोर्ट में तेंदुए के आने से हड़कंप मच गया है। तेंदुए ने कई लोगों को ज़ख्मी कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस आया हो बल्कि इससे पहले भी तेंदुए तथा अन्य जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में आते रहे हैं।
तेंदुआ गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुस आया और उसने कई लोगों पर हमला भी कर दिया इस हमले में कई वकीलों को गहरी चोट लगी है। तेंदुए से ज़ख्मी हुए लोगों की वीडियो वायरल हो रही है। ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेंदुओं के देखे जाने की खबरे मिली है और इससे सबंधित वीडियो भी वायरल होती रही है।
तेंदुए को पकड़ा लिया गया है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। आप वीडियो में जाली के पास तेंदुए को गुर्राते हुए देख सकते हो। जिन लोगों पर तेंदुए ने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है । कोर्ट परिसर में तेंदुए को देखते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।