Leopard in Ghaziabad Court : गाजियाबाद की कचहरी में फिर एक बार तेंदुआ का आतंक देखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब पौने आठ बजे गाजियाबाद की कोर्ट में एक बार फिर तेंदुए की हलचल दिखी है। हालांकि इस बार सिर्फ तेंदुए सीसीटीवी कैमरे में ही कैद हुआ है। वन विभाग और पुलिस अब सर्च अभियान चल रही है।
सूचना से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। तुरंत ही कोर्ट का कामकाज ठप हो गया और सभी लोग कचहरी के बाहर आ गए। एहतियात के तौर पर कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब सीसीटीवी कैमरे में कचहरी में फिर एक बार तेंदुआ देखा गया। इस मामले को लेकर अब हम लोग हड़ताल पर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की तलाश के लिए सर्च अभियान शउरू कर दिया है।
Leopard Viral Video: 12 साल के बच्चे का Presence of Mind देख हो ...
viral video: देर रात आदमी के पास सो रहे कुत्ते को मुंह में ...
Leopard in Ghaziabad Court: गाजियाबाद कोर्ट में खूंखार तेंदुआ घुसा, लोगों पर किया ...
Kuno Cheetahs: Namibia से India आए चीतों के लिए Kuno National Park में खास सुरक्षा ...