Leopard Viral Video: नासिक जिले के मांलेगांव शहर में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे देशभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके सामने अचानक से तेंदुआ आ जाए तो आप क्या करेंगे। 12 साल के एक बच्चे ने तेंदुए को कुछ इस तरीके से चकमा दिया कि हर तरफ आज उसकी तारीफ हो रही है। तेंदुए को देखते ही लड़के ने बिना वक्त गवाए दिमाग के घोड़े दौड़ाते हुए उसे एक कमरे में कैद कर दिया। सीसटीवी कैमरे में कैद हुआ इसका वीडियो आज हर तरफ वायरल हो रहा है और हर कोई इस 12 साल के बच्चे की बहादुरी को सलाम कर रहा है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
12 साल के इस बच्चे के कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। वायरल हो रहे सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटा बच्चा एक रूम में दरवाजे के पास बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था तभी अचानक से एक तेंदुआ दबे पाओं रूम में घुस आता है। वो लड़का तुरंत दिमाग दौड़ाता है और उठकर घर से बाहर चला जाता है और इसी के साथ रूम के दरवाजे को बाहर से लॉक भी कर देता है। जिससे तेंदुआ रूम के अंदर ही बंद हो जाता है। आमतौर पर अगर कोई भी अचानक से तेंदुए को अपने सामने देखेगा तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाएगी लेकिन लड़के ने बिना डरे चालाकी से दरवजे को बंद कर के तेंदुए को रूम में ही कैद कर दिया।
What an amazing presence of mind
Mohit Ahire, a 12-year-old boy, locked a leopard inside an office cabin until assistance arrived in Malegaon & the leopard was rescued.
Mohit immediately informed his father, who is a security guard, that he trapped a leopard inside the office. pic.twitter.com/FELlOGac1t
तेंदुए को रूम में बंद करने के बाद लड़के ने इस बात की जानकारी सबसे पहले अपने पिता को दी और इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए का रेसक्यू किया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सबसे पहले बेहोश किया और उसके बाद पिंजरें में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @AskAnshul नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वायरल वीडियो को 9 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग कमेंट में लड़के की तारीफ कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल खबर के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
viral video: देर रात आदमी के पास सो रहे कुत्ते को मुंह में ...
Leopard in Ghaziabad Court : गाजियाबाद कोर्ट में फिर एक बार दिखा तेंदुआ, ...
Leopard in Ghaziabad Court: गाजियाबाद कोर्ट में खूंखार तेंदुआ घुसा, लोगों पर किया ...
Kuno Cheetahs: Namibia से India आए चीतों के लिए Kuno National Park में खास सुरक्षा ...