Morena Shaheed: शनिवार शाम 6 बजे सेना का एक ट्रक लद्दाख के लेह में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस ट्रक में आर्मी के 9 जवानों की मौत हो गई थी। इनमें हवलदार महेंद्र सिंह सिकरवार उम्र 42 साल मुरैना के अटार गांव के रहने वाले थे। वह आर्मी की आर्टिलरी रेजीमेंट में लद्दाख में पदस्थ थे। सोमवार शाम 6 बजे जैसे ही शहीद महेंद्र सिंह सिकरवार की पार्थिव देह को गांव में लाया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने क्षेत्र की जनता हजारों की संख्या में वहां पहुंच गई। जवान की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, तब लोगों ने तिरंगे में लिपटे शहीद बेटे के शव पर फूल बरसाए। सभी की आंखें नम दिखीं।
जब शाम को हवलदार महेंद्र सिंह सिकरवार का शव उनके गांव पहुंचा तब सभी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने तिरंगे में लिपटे शहीद बेटे के शव पर फूल बरसाए. सभी की आंखें नम दिखीं। सेना ब्रिगेडियर ने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने एक बहादुर सैनिक खोया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में वीरगति प्राप्त हुई है। शहीद की बहन शव से लिपटकर बस कहती रही एक ही बात…
Read More:
Father’s Day 2024: Simple Date Ideas For A Perfect Outing With Your Dad ...
Manoj Bajpayee & Konkona Sen Sharma Are Here To Serve Stirring, Crimson, 'Killer Soup' on ...
Koffee With Karan 8: Sharmila Tagore talks about Amrita Singh, Kareena Kapoor; Saif on his ...
The Night Manager 2 review: Binge or Pass? Aditya, Anil starrer will keep you hooked ...