T20 World Cup 2024, NAM vs OMN Dream11 Prediction : टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुकाबला 3 जून को नामीबिया और ओमान की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबेडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। नामीबिया और ओमान ग्रुप B की टीम है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तक 6 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें नामीबिया ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि ओमान ने सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं कि इस मुकाबले मे आप किन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।
नामीबिया और ओमान का यह तीसरा टी20 विश्व कप हैं, लेकिन विश्व कप में दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा। ओमान की टीम 2016 और 2021 में टी20 विश्व कप का हिस्सा थी, जहां वे ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। वहीं, नामीबिया 2021 में सुपर 12 तक पहुंचने में सफल हुई थी, जबकि 2022 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।
इस पिच पर विकेट में कुछ धीमापन देखने को मिलता है और बल्लेबाजों को यहां कुछ खास फायदा नहीं होता है। इसके कारण बल्लेबाजों को रनों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। यह पिच गेंदबाजी के लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है।
विकेटकीपर: जेपी कोट्जे
बल्लेबाज: गेरहार्ड इरास्मस, खालिद कैल, कश्यप प्रजापति
ऑलराउंडर: डेविड विसे (कप्तान), जीशान मकसूद, आकिब इलियास (उप-कप्तान), शकील अहमद
गेंदबाज: बिलाल खान, बर्नार्ड शोल्ट्ज, रूबेन ट्रम्पेलमैन
नामीबिया : मलान क्रूगर, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेपी कोट्जे, जान फ्राइलिनक, डायलन लीचर, डेविड विसे, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी।
ओमान : कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, रफीउल्लाह, अयान खान, मेहरान खान, शकील अहमद, फयाज बट, बिलाल खान।
डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।