OMN vs SCO Dream11 Prediction : ओमान बनाम स्कॉटलैंड मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम इलेवन

09 Jun, 2024
OMN vs SCO Dream11 Prediction : ओमान बनाम स्कॉटलैंड मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम इलेवन

T20 World Cup 2024, OMN vs SCO Dream11 Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 20वां मुकाबला ओमान और स्कॉटलैंड की टीम के बीच आज यानी 09 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में रात 10:30 बजे से शुरू होगा। सुपर ओवर में नामीबिया से हारने के बाद ओमान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, स्कॉटलैंड के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद स्कॉटलैंड ने बारबाडोस में नामीबिया को पांच विकेट से हराया। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपनी मजबूत ड्रीम11 टीम बना सकते हैं। 

पिच रिपोर्ट

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 29 टी20 मैच खेले खेले गए हैं, जिसमें से 14 डिफेंड करते हुए जीते गए हैं वहीं 12 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। 

ओमान और स्कॉटलैंड की ड्रीम11 प्रैडिक्शन 

विकेटकीपर - मैथ्यू क्रॉस
बल्लेबाज - माइकल जोन्स, खालिद केल, रिची बेरिंग्टन
ऑलराउंडर - माइकल लीस्क, मेहरान खान (उपकप्तान), आयन खान, अकीब इलयास (कप्तान)
गेंदबाज - बिलाल खान, ब्रैडली व्हील, ब्रेडली क्यूरी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओमान : कश्यप कुमार हरीशभाई, प्रतिक आठवले (विकेटकीपर), अकीब इलयास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद केल, आयन खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।

स्कॉटलैंड  : जॉर्ज मुंसे, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, क्रिस सोल, ब्रैडली व्हील, ब्रेडली क्यूरी।


डिस्क्लेमर: इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विवेकानुसार फैसला लें। जागरण TV ने इस खबर के माध्यम से केवल सूचना प्रदान की है। पाठक अपने ज्ञान के आधार पर स्वयं टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी प्रकार के दावों का समर्थन नहीं करता है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK